क्षेत्रीय
13-Sep-2025
...


जामनगर (ईएमएस)| जिले के बेराजा गांव में भेड़-बकरी चराने गए चरवाहे की खेत की बाड़ से करंट लगने से मौत हो गई| पुलिस ने इस मामले में खेत के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है| जानकारी के मुताबिक जामनगर जिले के बेराजा गांव की सीमा स्थित खेत के आसपास चारागाह की जमीन पर 32 वर्षीय भूपत हरजीभाई ठुंगा नामक एक चरवाहा भेड़-बकरियों को चराने ले गया था| उस दौरान भेड़-बकरियों को चराते समय खेत की बाड़ से बिजली का झटका लगने से भूपत ठुंगा की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बेराजा गाँव के निवासी कनुभा उर्फ़ भीखुभा रामसंग राठौड़ ने जगा बाँध की नहर के पास चारागाह की ज़मीन पर कपास की फसल लगाई थी। यह हादसा उसी खेत में हुआ। चारागाह में कपास की फसल बोने के बाद, फसल की सुरक्षा के लिए खेत की बाड़ के चारों ओर बिजली के तार लगाए गए थे। बिजली के तारों से खुले में शॉर्ट सर्किट होने से इंसानों और जानवरों की मौत की जानकारी होने के बावजूद, आरोपी ने तारों से करंट जारी रखा। परिणामस्वरूप, भूपत हरजीभाई ठुंगा ने गलती से तार को छू लिया और उसे बिजली का झटका लगा, जो घातक साबित हुआ और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।