ज़रा हटके
14-Sep-2025
...


इस्तांबुल (ईएमएस)। तुर्की की महिलाएं जान-बूझकर लिंब-शॉर्टनिंग सर्जरी करवाकर अपना कद घटा रही हैं। इसकी वजह है रिलेशनशिप और प्यार में हाइट पॉलिटिक्स। लंबे कद वाली महिलाएं खुद को असहज महसूस करती हैं और साथी की पसंद को देखते हुए कद कम कराने तक का जोखिम उठा रही हैं। इस सर्जरी में डॉक्टर जांघ या पिंडली की हड्डी का एक हिस्सा काटकर निकाल देते हैं और फिर बची हुई हड्डी को स्टील रॉड से जोड़ दिया जाता है। इस प्रक्रिया में जांघ की लंबाई अधिकतम 5.5 सेंटीमीटर और पिंडली की लंबाई करीब 3 सेंटीमीटर तक घटाई जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में एक महिला ने अपना कद 172 सेंटीमीटर (5 फीट पौने 8 इंच) से घटाकर 167.9 सेंटीमीटर (5 फीट 6 इंच) करवा लिया। इस्तांबुल की कई क्लीनिक इस सर्जरी को लक्ज़री पैकेज के रूप में पेश कर रही हैं। इन पैकेजों में अस्पताल में भर्ती, शहर की सैर, रेस्तरां डिनर और यहां तक कि बोट राइड जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं। हालांकि, सर्जरी के बाद की हकीकत बेहद कठिन होती है। रिकवरी में महीनों लग जाते हैं, कई बार मरीजों को व्हीलचेयर पर भी रहना पड़ता है। हफ्ते में 4–5 दिन तक फिजियोथेरेपी करानी पड़ती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस सर्जरी से गंभीर खतरे भी जुड़े हैं। इनमें नसों को नुकसान, हड्डियों में संक्रमण, मांसपेशियों की कमजोरी और कभी-कभी टूटी हुई हड्डी का ठीक से न जुड़ पाना शामिल है। इसके बावजूद महिलाएं इसे अपनाने से पीछे नहीं हट रही हैं। दरअसल, तुर्की में इसे हाइट पॉलिटिक्स कहा जा रहा है। माना जाता है कि ज्यादातर पुरुष छोटी कद की महिला साथी पसंद करते हैं, जबकि महिलाएं लंबे कद के पुरुषों को प्राथमिकता देती हैं। ऐसे में अपेक्षाकृत लंबी महिलाएं खुद को डेटिंग गैप में पाती हैं और इसी वजह से कद घटाने तक का बड़ा फैसला ले रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि शोधों में लंबे कद की महिलाओं में एंडोमेट्रियोसिस और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी अधिक पाया गया है। सुदामा/ईएमएस 14 सितंबर 2025