कोरबा (ईएमएस) सीएम प्रवास से एक दिन पहले दोपहर कलेक्टोरेट परिसर से एक युवक की बाइक चोरी हो गई। युवक जब बाइक लेने पहुंचा तो घटना का पता चला, जबकि उस दौरान परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी चल रही थी। युवक ने पुलिस अधिकारियों को बाइक चोरी होने की जानकारी दी, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने पतासाजी कर बाइक जल्द खोज निकालने का आश्वासन देकर युवक को रिपोर्ट लिखाने से रोक लिया। कलेक्टोरेट परिसर में लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो एक युवक उक्त बाइक को लेकर पिछले गेट से बाहर जाता नजर आया। बाइक मालिक युवक ने सोचा पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी को जल्द पकड़कर बाइक वापस दिला देगी, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी सिविल लाइन पुलिस ने बाइक चोर के संबंध में कोई सुराग नहीं मिलना बताया। 14 सितंबर / मित्तल