नई दिल्ली (ईएमएस)। यूईआर-2 पर टोल हटाने की मांग को लेकर दिल्ली देहात में महापंचायत हुई जिसमें सरकार को सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया। ऐसा न होने पर 21 तारीख को चक्का जाम की चेतावनी दी गई। महापंचायत में वक्ताओं ने टोल वसूली पर सवाल उठाए और इसे दिल्लीवासियों के साथ अन्याय बताया। साथ ही सभी गांवों में प्रस्ताव पारित कर सरकार पर दबाव बनाने का निर्णय लिया गया। कहा, 20 तारीख तक इंतजार करेंगे और 21 को चक्का जाम किया जाएगा। महापंचायत के संयोजक पालम 360 खाप के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि हम सरकार बनाना जानते हैं तो गिराना भी जानते हैं। दिल्ली के लोग किसी भी सूरत में टोल टैक्स नहीं देंगे। उधर, इसी मुद्दे को लेकर रविवार को भी मुंडका-बकरवाला टोल प्लाजा पर ग्रामीण पंचायत करेंगे। दो दिन में दो पंचायत के आयोजन से दिल्ली देहात का माहौल गर्मा गया है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/14/ सितंबर /2025