* पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के पंडो बस्ती केंदई में संचालित है केंद्र * विगत 3 माह से नहीं मिला मानदेय कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला मुख्यालय से 102 किलोमीटर दूर पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अड़सर के अंतर्गत पंडो आदिवासियों की आश्रित बस्ती केंदई में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी (मिनी केंद्र) संचालित किया जा रहा है। यह केंद्र जलेशिया पंडो, जो स्वयं पंडो समुदाय से हैं, के कच्चे मकान में 1 जुलाई 2025 से चल रहा है क्योंकि विभागीय भवन की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जलेशिया कार्यकर्ता के साथ-साथ सहायिका की भूमिका भी निभा रही हैं। 20 पंडो बच्चे नियमित रूप से पोषित हो रहे हैं, जिन्हें वह खुद जाकर बुलाती हैं। नाश्ता व गरम भोजन वह अपने घर पर बनाकर देती हैं। बच्चों के बैठने के लिए केंद्र में कोई समुचित सामग्री नहीं है। पसान परियोजना के पुटीपखना सेक्टर के अंतर्गत आने वाला यह केंद्र विभागीय लापरवाही का शिकार है। जलेशिया को विगत तीन माह से मानदेय नहीं मिला, फिर भी वह पूरी निष्ठा से सेवा दे रही हैं। इस क्षेत्र में एसईसीएल की भूमिगत खदानें (विजय वेस्ट व रानी अटारी) संचालित हैं, बावजूद इसके पंडो समुदाय को बुनियादी सुविधाएं तक मयस्सर नहीं हैं। 14 सितंबर / मित्तल