इन्दौर (ईएमएस) बेंगलुरु और गोंदिया के लिए इन्दौर से सीधी उड़ान कल 16 सितंबर शुरू की जा रही है। स्टार एयर द्वारा शुरू की जा रही इन उड़ानों की बुकिंग हेतु कंपनी ने इंदौर एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर भी शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार स्टार एयर कंपनी सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को 72 सीटर एटीआर विमान से इन उड़ानों का संचालन करेगी। टाइम शेड्यूल के अनुसार बेंगलुरु से फ्लाइट दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी और शाम 4.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से 5 बजे रवाना होकर 5.55 बजे गोंदिया पहुंचेगी। गोंदिया से शाम 6.25 बजे रवाना होकर 7.20 बजे इंदौर आएगी। इंदौर से फ्लाइट 7.50 बजे रवाना होगी और रात 9.45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। आनन्द पुरोहित/ 14 सितंबर 2025