राज्य
कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने विधानसभा क्षेत्र के तहत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए राजेश्वर प्रसाद यादव चाकामार निवासी को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। साथ ही निर्देशित किया है विभागीय बैठक में श्री यादव को अवश्य सम्मिलित किया जाए। इस खबर से राजेश्वर प्रसाद यादव के शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रीय कांग्रेसी कार्यकर्ता गदगद नजर आ रहे हैं। श्री यादव को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 14 सितंबर / मित्तल