क्षेत्रीय
14-Sep-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक करंट की चपेट में आकर बेसूध हो गया था। परिवार वालो ने उसे इलाज के लिये भर्ती कराया गया था, जहॉ उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया थाना इलाके में रहने वाला 40 वर्षीय अजब सिंह निजी काम करता था। शनिवार सुबह वह अपने घर में बिजली का कुछ काम कर रहा था। इस दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। जोरदार झटका लगने से वह वहीं पर गिरकर बेसूध हो गया था। परिवार वालो ने उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुचें थे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपतें हुए हादसे के कारणो की जॉच शुरू कर दी है। जुनेद / 14 सितंबर