भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद थाना इलाके में बीती शाम को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के मुताबिक बीती शाम करीब चार बजे सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित मिसरोद रेलवे लाइन के पास पटरी पर एक युवती की लाश पड़ी है। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मामला कायम कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की जॉच में मृतका की पहचान थाना इलाके में ही स्थित गॉव में रहने वाली 24 वर्षीय पायल बामनिया पुत्री हरिदास के तौर पर हुई है। शव को पीएम के बाद परिजनो को सौपं दिया गया है। शुरुआती जॉच में पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। हालांकि जॉच टीम का कहना है की परिजनों के बयान दर्ज किये जाने के साथ ही अन्य बिदुंओ की जॉच की जा रही है। जॉच के बाद ही साफ हो सकेगा की युवती की मौत आत्महत्या है या हादसा। जुनेद / 14 सितंबर