नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस पार्टी ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर बीजेपी सरकार की आलोचना की है। कांग्रेस का आरोप है कि पहलगाम आतंकी हमले के बावजूद मैच करवाना बीजेपी के दोहरे चरित्र को दिखाता है। कांग्रेस ने साझा किए वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पुराने बयानों को दिखाया गया है, जिसमें वे कहते हैं कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी अब इन बयानों के विपरीत काम कर रही है, क्योंकि आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच हो रहे हैं। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने खून और पानी की बात की थी, खून और क्रिकेट की नहीं। कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने इस मैच को सिर्फ व्यापार बताया। उन्होंने कहा कि यह मैच सरकार के दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए करवाया जा रहा है, क्योंकि इससे भारी मुनाफा होता है। वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने सरकार से सवाल किया कि आखिर बीसीसीआई क्या देश की भावनाओं से ऊपर है? उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के शहीदों के परिवार भी इस मैच का विरोध कर रहे हैं। आशीष दुबे / 14 सिंतबर 2025