राष्ट्रीय
14-Sep-2025


मोतिहारी (ईएमएस)। नेपाल में भ्रष्टाचार और राजनीतिक अव्यवस्था के खिलाफ चल रहे जेन-जी प्रोटेस्ट में एक भारतीय युवा, दानिश आलम के घायल होने की खबर है। बिहार के मोतिहारी निवासी 20 वर्षीय दानिश, जो काठमांडू में रहते हैं, 9 सितंबर को प्रदर्शन में शामिल हुए थे। प्रदर्शनकारियों की रैली जब संसद भवन की ओर बढ़ रही थी, तब कालीमाटी पुलिस स्टेशन के पास पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान हालात बिगड़े और प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थरबाजी के जवाब में पुलिस ने छत से गोलियां चलाईं, जिसमें दानिश के हाथ में गोली लग गई। उनका इलाज फिलहाल काठमांडू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। दानिश का कहना है कि भले ही वह नेपाली नहीं हैं, लेकिन अब नेपाल ही उनका घर है और वह वहां व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चुप नहीं रह सकते। वह काठमांडू के मेयर बालेन शाह के समर्थक हैं और मानते हैं कि सेना पर लोगों का भरोसा अभी भी बना हुआ है। आशीष दुबे / 14 सिंतबर 2025