कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के ग्राम देवपहरी स्थित गौमुखी सेवाधाम में निर्माणाधीन सप्त सरोवर और हिंगलाजगढ़ में देश की पांच शक्तिपीठों की अखंड ज्योति शारदीय नवरात्र के पहले दिन रखनी है। इसमें एक अखंड ज्योति गुवाहाटी, असम में स्थित शक्तिपीठ कामाख्या देवी की भी शामिल होगी। यहां से अखंड ज्योति लाने नगर के श्रद्धालुओं का एक समूह रवाना हो गया है। इसके पूर्व राममंदिर बालको में पुरोहित द्वारा पूजा-अर्चना कर कामाख्या जाने विदाई दी। कामाख्या जाने वालों में देवेंदर द्विवेदी व संतोष यादव शामिल हैं। ये लोग कोरबा से औरंगाबाद, गया, पटना, सिलीगुड़ी होते हुए गुवाहाटी पहुंचेंगे, जहां से अखंड ज्योति प्राप्त करने के साथ ही 17 सितंबर को कोरबा के लिए रवाना हो जाएंगे। अखण्ड ज्योति के साथ माता का सिंदूर भी लाया जाएगा, जिसे सुहागिनों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा। भक्तों की विदाई के दौरान इस अवसर पर गोमुखी सेवा धाम के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, किशोर बुटोलिया, डीलेंद्र यादव, सुमित तिवारी, जयनंद राठौर, संपत यादव, लोकेश्वर चौहान, अर्चना रुनिझा, रमेश सोनी, मनोज भार्या, जी.एल. चौधरी, हितानंद अग्रवाल, शिव अवतार, हेमनाथ पटेल, रेणु प्रसाद, माहेश्वरी गोस्वामी, भाग्यश्री सोनी, गीता चौधरी, उर्मिला यादव, बाल कुंवर चौधरी, निखिल मित्तल, भूपेंद्र चौधरी, मालती वर्मा, लखन चंद्र, सुधीर शर्मा, हेमलता निर्मलकर, ओम प्रकाश जायसवाल, प्रिया द्विवेदी, मनजीत कौर, नारायणी दुबे, बोधन राठौर, हेमनाथ पटेल, रेहन पटेल आदि उपस्थित रहे। गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के सचिव योगेश जैन के अनुसार देवी पावागढ़, गुजरात जाने वाली टीम 15 सितंबर को यहां से रवाना होगी। इनमें किशोर पटेल, दिनेश पटेल व प्रकाश शामिल रहेंगे। यह टीम कोरबा से इंदौर होते हुए पावागढ़ पहुंचेगी। श्री वैष्णो देवी कटरा के लिए भी 15 सितंबर को तुषार मोदी और प्रथम अग्रवाल रवाना होंगे। मध्य क्षेत्र के अंतर्गत मैहर मध्य प्रदेश में स्थित शक्तिपीठ मां शारदा देवी की अखंड ज्योत लाने वाला समूह सड़क मार्ग से 17 सितंबर को प्रस्थान करेगा। इनमें डॉ. राजीव गुप्ता, अखिलेश मणि त्रिपाठी, मनोज मित्तल, सुमित अग्रवाल और अनिल शर्मा शामिल रहेंगे। सभी यात्राओं की वापसी के बाद निर्धारित कार्यक्रम तय होंगे और फिर अखंड ज्योति देवपहरी पहुंचेगी। 15 सितंबर / मित्तल