कोरबा (ईएमएस) सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना कुसमुंडा खदान में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश को रोकने बेरियर सिस्टम लागू करने के बाद भी डीजल चोरी नहीं रुक रही है। डीजल चोर गिरोह चार पहिया वाहनों में खदान में घुसकर विभागीय मशीन व वाहनों से डीजल चोरी कर ले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार डीजल चोरी कर लौटते समय वाहन का टायर फटने की घटना हुई। ऐसे में गिरोह को मौके परवाहन छोड़कर भागना पड़ा। सुबह खदान क्षेत्र में जब लोगों ने लावारिस हालत में वाहन और उसके अंदर डीजल के डिब्बों को देखा। बोलेरो में दो अलग-अलग जिले के पंजीयन नंबर प्लेट होने से मामला डीजल चोरी के होने का पता चला। ऐसे में सुरक्षा विभाग को सूचना दी गयी। सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बोलेरो व डीजल भरे डिब्बे पुलिस के सुपुर्द कर दिए। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 15 सितंबर / मित्तल