भोपाल(ईएमएस)। शहर की मिसरोद थाना इलाके में एक युवती द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या का सही कारण साफ नहीं हो सका है। लेकिन शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है की जान देने वाली युवती को लड़के वाले देखने आ रहे थे, जिसको लेकर वह परेशान चल रही थी। थाना पुलिस के अनुसार स्टेशन मास्टर शैलेंद्र कुमार ने शनिवार शाम करीब 4 बजे थाना पुलिस को रेलवे पटरी पर स्थित खंभा नंबर 822/13 के पास क्षत-विक्षत हालत में युवती की लाश पड़ी होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुचीं पुलिस छानबीन में जुटी थी। उसी बीच जिस युवती की लाश मिली है, उसके परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे थे। इसके बाद शव की पहचान मिसरोद थाना क्षेत्र में ही रहने वाली पायल बामनिया पिता हरिदास बामनिया (27) के रुप में हुई। परिवार वालो ने बताया की पायल मंडीदीप में स्थित नाहर फैक्ट्री में नौकरी करती थी। यह बात भी सामने आई की पायल की शादी के लिये उसके परिवार वाले रिश्ता तलाश रहे थे, और 14 सितंबर को उसे देखने के लिये लड़के आने वाले थे। लेकिन वह फिलहाल शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। उसका कहना था, कि अभी इस विषय पर उसका कोई मन नहीं है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिरवार वालो को सौपं दिया है। पुलिस का कहना है, कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद परिजनो के बयान दर्ज किये जायेगें, जिसके बाद आत्महत्या के असल कारणो की जॉच के लिये अन्य बिदुंओ पर भी छानबीन की जायेगी। जुनेद / 15 सितंबर