क्षेत्रीय
15-Sep-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में नाबालिग से दुष्कर्म के दो साल पुराने मामले में जेल गए वकील यावर खॉन अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे। जेल गये यावर की सारी रात बैचैनी में कटी। अगली सुबह उनके परिजन उनसे मिलने के लिए जेल पहुंचे। बताया गया है की पुलिस ने यावर को बैरसिया रोड से गिरफ्तार किया था। यह मामला 20 जनवरी 2023 का है। नाबालिग उसी दिन लापता हुई थी, जिसे करीब दो साल बाद 23 जनवरी 2025 को पुलिस ने अशोक नगर जिले से दस्तयाब किया था। उसने पांच लोगों पर रेप के आरोप लगाए। कोर्ट में यावर खान नाबालिग के रेप के आरोपियों की पैरवी कर रहा था। बाद में नाबालिग ने अपने बयान में बताया कि यावर खान ने भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। वह ऑफिस और बिट्टन मार्केट स्थित मकान में उसे बुलाकर दुष्कर्म करता था। पीड़िता ने कोर्ट में कहा था, कि यावर का नाम पहले वह इसलिए नहीं बता पाई, क्योंकि उसे याद नहीं था। पुलिस ने इस मामले में यावर समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से दो अभी फरार हैं। फरवरी 2025 में पुलिस ने 28 आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध का मुकदमा भी दर्ज किया था। पुलिस ने अब तक 26 आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जिसमें पुराने मामले के 11 आरोपी शामिल हैं। हालांकि कुछ लोगों को कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है, और उसी आधार पर यावर के वकील साथी हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं। जुनेद / 14 सितंबर