भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स थाना इलाके में स्थित बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में गोशाला में गोबर खाद के लिये बनाये गये गड्ढे में भरे पानी में डूबने से पांच साल की मासूम की मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से ग्राम त्यौंदा जिला विदिशा निवासी मुकेश मालवीय ग्राम बगरोदा में स्थित श्याम सरस गोशाला में काम करते है। और गॉव में ही अपनी पत्नि सपना, 8 साल के बेटे कृष्णा और 5 साल की बेटी आयूषी मालवीय के साथ रहते है। बीते दिन सुबह करीब 11 बजे के आसपास आयूषी अपने भाई के साथ गोशाला में खेल रही थी। इस दौरान मुकेश अपने काम में लगे थे, वहीं तबीयत ठीक न होने के कारण उनकी पत्नि आराम कर रही थी। बारिश होने के कारण गोबर खाद बनाने वाले गड्ढे में पानी बढ़ गया था। पास में ही खेलते समय आयूषी पानी गड्ढे में गिर गई। काफी देर तक जब वह नजर नहीं आई तब परिजनो ने उसकी तलाश की। उन्हें बेटी की चप्पलें गोबर खाद के गड्डे के पास पड़ी दिखाई दी। मुकेश ने देखा तो आयूषी का शरीर उसमें डूबा नजर आया। वह उसे निकालकर फौरन ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुचें लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 15 सितंबर