राज्य
16-Sep-2025
...


* समाज में दिखा उत्साह का माहौल कोरबा (ईएमएस) कोरबा सतनामी कल्याण समिति के प्रतिनिधि पद हेतु आयोजित मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत सभी विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए। समाज के प्रत्येक वर्ग ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उत्साहपूर्वक मतदान प्रक्रिया में भाग लिया और सही प्रतिनिधियों के चयन में सक्रिय योगदान दिया। नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद हेतु नारायण लाल कुंरे, उपाध्यक्ष पद हेतु सुनीता देवी पाटले, सचिव पद हेतु रामदीन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष पद हेतु मनोद मनहर, कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु त्रिवेन्द्र आदिले (रिंकू), वरुण घुतलहरे व सचिव कुंरे का नाम घोषित किया गया। समिति अध्यक्ष पद पर नव निर्वाचित नारायण लाल कुंरे ने कहा की “यह समाज का विश्वास है, जिसे हम हर परिस्थिति में समाज के विकास एवं कल्याण के लिए कामयाब बनाकर साबित करेंगे।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी कार्य समाजहित में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ किए जाएंगे। समिति की यह जीत सतनामी समाज की एकता और आपसी सहयोग का प्रतीक बन गई है। आगामी कार्यकाल में सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण तथा सामूहिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समाज के वरिष्ठ जनों ने भी इस प्रक्रिया की सराहना करते हुए नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी। 16 सितंबर / मित्तल