क्षेत्रीय
17-Sep-2025
...


रायपुर/बिलासपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर और बिलासपुर में पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया है। बीते 15 दिनों में रायपुर पुलिस ने रात 11 से 2 बजे तक वीआईपी रोड, घड़ी चौक, टाटीबंध और भाठागांव सहित कई स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 91 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें 32 दोपहिया, 45 कार, 11 मालवाहक और कुछ ऑटो-ई-रिक्शा चालक शामिल हैं। सभी मामलों को मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत न्यायालय में पेश किया गया। चालकों पर 10 से 15 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया गया है। रायपुर एसएसपी ने बताया कि जनवरी से 15 सितंबर 2025 तक जिले में 1,277 वाहन चालकों पर ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ की कार्रवाई हुई है, जिनमें से 532 का लाइसेंस निलंबित किया गया है। त्योहारी सीजन में अपराध और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सख्ती कर रही है। वहीं बिलासपुर में भी पुलिस ने नशे में वाहन चलाने और यातायात नियम तोड़ने वालों पर कड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर चेकिंग अभियान में 610 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि नियमों की बार-बार अवहेलना करने वालों का लाइसेंस ऑटोमेटिक निरस्त कर दिया जाएगा। यातायात व्यवस्था पर निगरानी के लिए शहरभर में लगाए गए 550 से अधिक ITMS कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 सितंबर 2025