भोपाल(ईएमएस)। अयोध्या नगर थाना इलाके में बीती देर रात खाना खाने के बाद छत पर टहल रहे नगर निगम के सविंदा कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में दो मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के मुताबिक नरेला निवासी अशोक ठाकुर पुत्र विजय ठाकुर (38) नगर निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रुप में अकाउंट शाखा में पदस्थ थे।बीती रात खाना खाने के बाद वह अपने दो मंजिला स्थित मकान की छत पर टहलने गया था। टहलते समय अचानक ही वह सदिंग्ध हालत में छत से नीचे गिर गया। खून से लथपथ हालत में परिजन उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को बताया है की अशोक को शराब पीने का शौक था। आशंका है कि संभवत हादसे के समय भी वह नशे की हालत में थे। जॉच कर रही पुलिस टीम का कहना है, कि मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतेजार है, उसके आधार पर की गई जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी। जुनेद / 17 सितंबर