देर रात हुआ हादसा, डंपर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ एक्सीडेंट भोपाल(ईएमएस)। शहर के खजूरी सड़क थाना इलाके में डंपर और यात्री बस की जोरदार भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर चालक ने बिना कोई संकेत दिये अचानक ब्रेक लगा दिये जिससे हादसा हो गया। घटना में दर्जन भर से अधिक मुसाफिर घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीआर ट्रैवल्स की बस देर रात उज्जैन से नागपुर जाने के लिए रवाना हुई थी। खजूरी सड़क इलाके में अलसुबह करीब चार बजे तेज रफ्तार से आगे चल रहे एक डंपर चालक ने 11 मील श्याम पैलेस होटल के सामने सड़क पर जिकजैक ब्रेकर देख अचानक ब्रेक लगा दिए। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस डंपर से टकरा गई। हादसे के समय बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणो और थाना पुलिस के जवानो ने मिलकर रेस्क्यू कर घायलो की मदद की। हादसे में बस के कैबिन में बैठे ड्राइवर प्रकाश पुरोहित निवासी उज्जैन, कंडक्टर किरण पुत्र राधेश्याम सहित यात्री चेतन पुत्र बाबूलाल निवासी बैरसिया को गंभीर चोट आई हैं। प्रकाश और किरण के दोनों पांव फैक्चर हो गए हैं। घायल तीनों व्यक्तियों का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट में दर्जनभर यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस के मुताबिक डंपर चालक ने बिना कमांड दिए अचानक ब्रेक लगा दिया। वहीं बस ड्राइवर भी निर्धारित दूरी मैंटेन नहीं कर वाहन चला रहा था। जिससे हादसा हुआ है, लिहाजा दोनों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जुनेद / 17 सितंबर