क्षेत्रीय
17-Sep-2025
...


* गोपालपुर में दूसरे दिन गड्ढे में टैंकर फंसने से 4 घंटे लगा जाम * पानी भरने से पुलिया हुई क्षतिग्रस्त कोरबा (ईएमएस) कोरबा-कटघोरा मार्ग पर गोपालपुर के आगे गड्ढे में टैंकर फंसने से लगभग 4 घंटे जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बताया जा रहा हैं की दोपहर में टैंकर निकलने पश्चात आवा-जाही शुरू हुई। गड्ढे को भरने किनारे में गिट्टी को डंप कर छोड़ दिया गया है। दूसरी ओर नाली की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार कोरबा नगर निगम की सीमा गोपालपुर तक है। इसके आगे की सड़क एनएचएआई बिलासपुर को सौंप दी गयी है। निगम की सीमा समाप्त होने के बाद छुरी तक की सड़क एक साल से खराब है, जहां पर वाहन फंस रहे हैं, उसके किनारे ही काँटाघर है। दाहिने और राखड़ डैम जाने के लिए सड़क है। निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी भी भरा रहता है। इसकी वजह से सड़क और टूट गई। सुबह से लेकर शाम तक जाम लगने से लोग परेशान रहे। मरम्मत के लिए गिट्टी तो लाई गई, लेकिन सड़क किनारे में ही डंप कर छोड़ दिया है। इसकी वजह से सुबह 9 बजे डीजल टैंकर फंस गया। इसकी वजह से दोनों ओर दोपहर तक लंबी कतार लगी रही। किसी तरह टैंकर को निकालने के बाद फिर से आवाजाही शुरू हुई। इस मार्ग पर नालों में कल्वर्ट तो बनाया गया है, वह भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। * बारिश के बाद होगा सड़क का नवीनीकरण : प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडी पालांवर का कहना है कि सड़क का बारिश के बाद नवीनीकरण कराया जाएगा। जहां वाहन फंस रहे हैं, वहां पानी निकासी नहीं हो पा रही है। यह सड़क पहले से ही खराब है। इसकी मरम्मत कराई जाएगी। 17 सितंबर / मित्तल