फुलसर नाले के पास से निकले छोटे वाहन (कोरबा) कोरबा जिले के कटघोरा तहसील से होते हुए कोरबी-चोटिया जाने वाले मुख्य मार्ग पर फुलसर नाला के पास एक ट्रैलर मोड़ते समय कीचड़ में फंस गया, जिससे सड़क के आधे से ज्यादा हिस्से में ट्रैलर का ट्राला रह गया। ऐसे में मार्ग पर दोपहिया वाहन छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लगभग आठ घंटे तक कतार लग गई। जाम में छोटे कार चालक और बाइक सवार ही निकल सके, बाकी सभी फंसे रहे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां किसी तरह वाहन को निकाला जा सका। इसके बाद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसकी वजह से सड़क के किनारे मिट्टी गीली होने की वजह से ट्रैलर के किनारे उतरते ही चक्के अंदर धंस गए। वाहन चालक ने भी बारिश के दिन में संभलकर मोड़ने के बजाए लापरवाही बरती, जिसके चलते राहगीरों को परेशान होना पड़ा। 17 सितंबर / मित्तल