कोरबा (ईएमएस) सर्पमित्र उमेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 15 ब्लॉक झरनापारा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। स्थानीय लोगों ने एक घर की छत पर करीब 8 से 10 फुट लंबा अजगर साँप देखा। अचानक इतने बड़े साँप को देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत सर्पमित्र उमेश यादव को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही सर्पमित्र टीम मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित काबू में किया। सर्पमित्र ने बताया कि अजगर भूखा था और बारिश के मौसम में अक्सर यह खुले इलाकों या घरों के पास दिखाई देते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का जहर नहीं होता पर यह अपने शिकार की दम घोटकर मारने की क्षमता रखता है साँप को पकड़ने के बाद वन विभाग को सूचित करके सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया। तब जाकर मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली और रेस्क्यू टीम का आभार जताया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि कभी भी घर या खेतों के आसपास साँप दिखाई दे तो घबराएँ नहीं, साँप को नुकसान न पहुँचाएँ और तुरंत स्नेक रेस्क्यू या वन विभाग को सूचना दें। 17 सितंबर / मित्तल