राज्य
17-Sep-2025
...


म्याना थाना क्षेत्र के डुगाँसरा के पास अनियंत्रित हो पलटी गुना (ईएमएस) ।जिले में नेशनल हाइवे पर बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। म्याना थाना क्षेत्र के डुगाँसरा के पास सुबह करीब 5 बजे भोपाल से ग्वालियर जा रही यात्री बस अचानक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में छह यात्री घायल हुए हैं, जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक तेज आवाज के साथ डिवाइडर से टकराई और बेकाबू होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते पूरे माहौल में अफरातफरी फैल गई। ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुट गए। थोड़ी ही देर में पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटों के कारण मौके पर ही प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया गया। पुलिस की FRV टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान है कि सड़क पर गड्ढे बचाने की कोशिश में बस का संतुलन बिगड़ गया होगा या फिर चालक को नींद की झपकी आ गई होगी। हालांकि अभी स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि हादसा तड़के सुबह हुआ, जब बस में यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी। अगर बस पूरी तरह भरी होती या हादसा दिन के समय होता तो स्थिति और भयावह हो सकती थी। ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से राहत कार्य समय पर शुरू हुआ और बड़ी जनहानि टल गई। -सीताराम नाटानी (ईएमएस)