पोलैंड के राष्ट्रपति ने जांच के दिए आदेश, यह घटना नाटो के लिए झटका वारसॉ,(ईएमएस)। पोलैंड में रूसी ड्रोन को मारने निकले अमेरिकी मूल के एफ-16 फाइटर जेट ने अपने ही देश में एक मकान को उड़ा दिया, जिसके बाद अमेरिकी फाइटर जेट के ऑपरेशन को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जानना चाहा है कि क्या पिछले हफ्ते रूसी ड्रोन हमले के दौरान उनके एक एफ-16 लड़ाकू विमान से दागी गई मिसाइल ने एक घर को नष्ट कर दिया था? राष्ट्रपति ने उस वक्त जांच के आदेश दिए हैं, जब पोलिश मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी ड्रोन पर दागी गई एक एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल अपने टारगेट से भटक गई और एक घर पर जा गिरी। पोलैंड के राष्ट्रपति ने इसके लिए रूस को ही जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि रूस इसलिए जिम्मेदार है, क्योंकि ड्रोन उसने भेजे थे। पोलैंड ने रूसी ड्रोन को मारने के लिए एफ-16 के साथ एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट को भी मिशन पर भेजा था। इस घटना के बाद पोलैंड मीडिया ने दावा किया कि एफ-16 से दागी गई एक मिसाइल तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लक्ष्य से भटक गई और एक घर पर जा गिरी। हालांकि मिसाइल का फ्यूज काम नहीं कर पाया, जिससे धमाका नहीं हुआ, लेकिन तेज रफ्तार भारी भरकम मिसाइल के गिरने से पूरा घर तबाह हो गया। इस घटना को लेकर एक्स पर कहा गया है कि उम्मीद है कि सरकार वेरी शहर में हुई घटना पर तुरंत स्पष्टीकरण देगी। इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सभी उपकरणों और संस्थानों का इस्तेमाल करना सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। बता दें रूसी ड्रोन हमले की घटना सार्वजनिक होने के कुछ ही समय बाद, पोलिश अधिकारियों ने विविरी में एक घर की तस्वीरें दिखाईं, जो लगभग 19 ड्रोन हमलों से नष्ट हो गया था। मिसाइल के फेल होने को लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल मैसीज कोरोवज ने बताया कि नष्ट हुए घर की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कोई विस्फोट या धमका नहीं हुआ था। एआईएम-120 मिसाइल में 40 पाउंड का विस्फोटक था और विस्फोट से भारी नुकसान हो सकता था। यह पहली बार नहीं है जब इस मिसाइल की टेक्नोलॉजी पर सवाल उठे हों। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोई भी हथियार 100 फीसदी परफेक्ट नहीं होता। तकनीकी गड़बड़ी, गाइडेंस सिस्टम की नाकामी या ऑपरेशनल प्रेशर के दौरान ऐसी घटनाएं होना संभव है, लेकिन इस घटना से पोलैंड एयरफोर्स और नाटो की सुरक्षा तैयारियों और उनके हथियारों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सिराज/ईएमएस 17सितंबर25 -----------------------------------