अंतर्राष्ट्रीय
17-Sep-2025


दो पूर्व इजराइली पीएम बोले-नेतन्याहू अंतराष्ट्रीय स्तर पर इजराइल को बना रहे अछूता लंदन,(ईएमएस)। गाजा में इजराइल के हमले जारी हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसराइल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने की स्थिति में है। क्या इसराइल दक्षिण अफ़्रीका के उस दौर की ओर बढ़ रहा है जब वहां रंगभेद था? इजराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू की दक्षिणपंथी सरकार अपने देश के अंतरराष्ट्रीय कद को स्थायी नुकसान पहुंचाए बगैर इस कूटनीतिक तूफान को झेल सकती है ताकि वह गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में अपने लक्ष्य पूरे करने के लिए आजाद रहे। दो पूर्व पीएम एहुद बराक और एहुद ओल्मर्ट पहले ही यह कह चुके हैं कि नेतन्याहू इजराइल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अछूत बनाने की ओर ले जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की ओर से जारी वारंट के चलते नेतन्याहू अब गिरफ्तारी के डर से कई देशों की यात्रा करने की उनकी संख्या अब काफी घट गई है। संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन, फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और कनाडा समेत कई देशों ने कहा है कि वे अगले हफ्ते फिलस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता देने की तैयारी कर रहे हैं। अब खाड़ी देश कतर में पिछले मंगलवार को इजराइली हमले से नाराज होकर दोहा में जुटे हैं और अपनी संयुक्त प्रतिक्रिया पर चर्चा कर रहे हैं। इनमें से कुछ देश इजराइल से संबंध रखने वाले देशों से अपील कर रहे हैं कि वह इस रिश्ते पर फिर विचार करें, लेकिन गर्मियों में गाजा से भुखमारी की तस्वीरें सामने आने और इजराइली सेना के गाजा सिटी पर हमले की तैयारी के बीच, अब ज़्यादा से ज़्यादा यूरोपीय सरकारें केवल बयानों से आगे बढ़कर अपनी नाखुशी जता रही हैं। सिराज/ईएमएस 17सितंबर25