इंदौर में आयोजित स्पर्धा में करेंगे संभाग का प्रतिनिधित्व बालाघाट (ईएमएस). सब जूनियर बालक बालिका वर्ग की 69 वीं राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 19 सितंबर 2025 के मध्य इंदौर के बाल विनय विद्या मंदिर विद्यालय के हाल में किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के 10 संभागों के 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया है, जिसमें बालाघाट जिले के बालिका वर्ग में 4 खिलाड़ी अवनी सोनी, रुचि कोल्ते, शौर्या पांडे, अवनी सोनी एवं बालक वर्ग में 1 विजय पोमेश बोरीकर ने संभाग जबलपुर का प्रतिनिधित्व किया है। प्रतियोगिता में प्रथम दिवस बालक वर्ग में 60 प्लस किलोग्राम वर्ग में विजय बोरीकर ने रीवा, ग्वालियर, शहडोल एवं इंदौर के खिलाडिय़ों को पराजित कर आगामी भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय शालेय कराते खेल प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई है। इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त किए खिलाडिय़़ों को पुलिस अधिकारी शुभम ठक्कर, मध्य प्रदेश कराते एसोसिएशन के सचिव विनय यादव ने बधाई दी। इस अवसर पर जिला खेल और युवक कल्याण अधिकारी बालाघाट अभिषेक चौधरी द्वारा विजय बोरीकर को आगामी शालेय राष्ट्रीय स्तर में भी गोल्ड मेडल लाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष नरेश धुवारे उपस्थित रहे। भानेश साकुरे / 17 सितंबर 2025