आटोमाबाइल सेक्टर तय तारीख से पहले ही ग्राहको को दे रहे शानदार छूट छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सरकार ने जीएसटी के स्लेब को चार दो कर और कई जरूरतमंद चीजों में जीएसटी घटा दिया है। नया स्लेब आगामी 22 सितंबर से लागू हो जाएगा लेकिन छिंदवाड़ा में आटोमाबाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में अभी से जिलेवासियों को उसी छूट का लाभ दिया जा रहा है। छिदंवाड़ा में दुपहिया-चौपहिया वाहनों के शो रूमों में चार दिन बाद कम होने वाली छूट उससे पहले ही वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को दी जा रही है। सरकार की ओर से जीएसटी स्लेब में कटौती के बाद कंपनियां अलग-अलग तरीकों से लोगों को कीमत में राहत देने की तैयारी कर रही हैं। गौरतलब है देश में त्योहारी सीजन करीब है। ऐसे में दुपहिया और चौपहिया वाहनों की रिकार्ड बिक्री स्थानीय स्तर पर भी होती है। कई बारतो ये होता है कि अपने पसंदीदा वाहन ही ग्राहको केा उपलब्ध नहीं हेा पाते हैं और उन्हें त्यौहारबीत जाने का इंतजार रहता है। 22 तारीख के बाद वाहनों की कीमतें कम हो जाने के बाद इनकी मांग बहुत बढ़ने की संभावना है। ऐसे में आटोमाबाइल कंपनियों के स्थानीय विक्रेताओं ने इस तारीख से पहले ही लोगों केा अपने मनपंसद के वाहन खरीदने का अच्छा मौका दिया है। वे यदि आज भी जीएसटी के नए स्लेब में आने वाले वाहनों को खरीदते हैं तो कीमतों में जो छूट उन्हें 22 सितंबर के बाद मिलनी है वो अब भी मिलेगी और उसी कीमत की बिलिंग भी उन्हें दी जाएगी। इसके अलावा जो विशेष छूट स्थानीय विक्रेता देते हैं उनका लाभ भी लोग उठा सकते हैं। ध्यान रहे सरकार ने लगभग 400 सामान और सेवाओं पर जीएसटी घटा दिया है। उपभोक्ताओं को टैक्स कटौती का पूरा फायदा मिले यह तय किया गया है। इधर स्थानीय डीलर, डिस्ट्रिीब्यूटर्स भी ग्राहको को उनकी पसंद के वाहन खदीदने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ईएमएस/मोहने/ 17 सितंबर 2025