क्षेत्रीय
17-Sep-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी संजय दुबे की शुक्रवार 19 सितंबर को जबलपुर में संभागीय समीक्षा बैठक ले रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार केा छिंदवाड़ा में एक विशेष बैठक रखी गई है।अतिरिक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि समीक्षा बैठक के पूर्व जिले के सांसद, विधायक तथा महापौर की संयुक्त बैठक गुरुवार 18 सितंबर को सुबह11 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में होगी। इस बैठक में सभी विभागों के प्रमुखों को अपनी-अपनी अद्यतन जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ईएमएस/मोहने/ 17 सितंबर 2025