क्षेत्रीय
17-Sep-2025
...


सेवा पखवाड़े में 1000 यूनिट रक्त संग्रह करने का रखा गया है लक्ष्य बालाघाट (ईएमएस). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक बालाघाट जिले मे भी सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितम्बर को पीएम श्री जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में रक्तदान शिविर का आयोजन कर इस शिविर का शुभारंभ किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सांसद भारती पारधी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पारधी ने कहा कि सबसे बड़ा दान रक्तदान होता है। सभी को अपने जीवन में समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद बीमार व्यक्ति की जीवन रक्षा करने का आत्मिक संतोष मिलता है। इस दौरान उन्होंने सांसद खेल महोत्सव के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने खिलाडिय़ों एवं उनकी टीमों से अनुरोध किया कि इस महोत्सव में शामिल होने के लिए शीघ्रता से अपना पंजीयन कराए। पंजीयन का कार्य 29 अगस्त से प्रारंभ हो गया है और 20 सितम्बर तक किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद पारधी ने रक्तदान करने वाले युवाओं व छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। कार्यक्रम में 52 बार रक्तदान करने वाले युवा सौरभ जैन का सम्मान किया गया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 289 यूनिट रक्तदान किया गया। सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप ने बताया है कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जायंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में 1000 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर समाज सेवी डॉ. नरेंद्र भैरम, राकेश सेवईवार, गोपाल आडवाणी, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बीएम शरणागत, सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप, सीएस डॉ. निलय जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला मंगोदिया, डॉ. संजय धबडग़ाव, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार मराठे, नगर पालिका के पार्षद, महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित अन्य मौजूद थे। भानेश साकुरे / 17 सितंबर 2025