:: शौर्य भांगिया और अबू बकर ने बालक वर्ग में जीते फाइनल :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में आयोजित यशवंत क्लब चौथी जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में अनुज सोनी ने पुरुष वर्ग और हिया पटेल ने महिला वर्ग का खिताब जीता। बालक वर्ग में शौर्य भांगिया और अबू बकर ने भी शानदार सफलता हासिल करते हुए अपने-अपने वर्ग के फाइनल मुकाबले जीते। यशवंत क्लब में खेली गई इस स्पर्धा के पुरुष वर्ग के फाइनल में अनुज सोनी ने एक कड़े मुकाबले में कार्तिकेय कौशिक को 8-11, 7-11, 11-6, 11-6, 11-7, 8-11, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में अनुज ने दिव्यम अग्रवाल को 4-2 से और कार्तिकेय ने अंश गोयल को 4-1 से हराया था। वहीं, महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में हिया पटेल ने कड़े संघर्ष के बाद भाग्यश्री दवे को 14-12, 5-11, 7-11, 11-8, 11-6, 11-9 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन के साथ हिया ने अपना दूसरा खिताब भी जीता। सेमीफाइनल में हिया ने भूमिका साहूकार को 3-0 से और भाग्यश्री ने सारवी बिष्ट को 3-2 से हराया। बालक अंडर-19 वर्ग में अबू बकर ने फाइनल में आर्जव बाकलवाल को 11-8, 11-6, 11-5 से हराकर खिताब जीता। वहीं, बालक अंडर-15 वर्ग के फाइनल मुकाबले में शौर्य भांगिया ने अर्णव शेलगाओंकर को 11-6, 11-8, 11-5 से हराकर खिताबी सफलता हासिल की। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमोद सोनी, संतोष कौशिक, जिला सचिव नीलेश वेद और गौरव पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिरीष भागवत ने किया, जबकि आभार प्रशांत व्यास ने व्यक्त किया। प्रकाश/17 सितम्बर 2025