-आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त फार्चुनर कार सहित कुल 3 कार बरामद - तीनो कारों की कुल मशरूका 35 लाख रूपये कीमती का किया जप्त भोपाल(ईएमएस)। सम्पति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने एवं मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तारतम्य में टीटी नगर पुलिस ने शातिर चोर गिरफ्तार कर 35 लाख रुपये का मशरूका बरामद करने में सफ़लता प्राप्त की हैl दिनांक 08.09.25 को फरियादी हिमांशु उपाध्याय ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.09.25 को रात्रि 11/30 बजे उसने अपनी बैगेनआर कार अपने घर के नीचे खडी किया और अपने फ्लेट पर जाकर सो गया अगले दिन सुबह करीब 07.00 बजे आकर देखा तो मेरी कार MP 04 HC 5752 वहां पर नही दिखी जिसे आस पास तलाश किया जो नही मिली की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरव सिंह दोहर के द्वारा अपने थाना क्षैत्र में सघन गस्त कराते हुये चैकिंग पाईंट लगाये गये । दौराने ईलाका गस्त मुखविर की सूचना पर सुनहरी बाग टीटी नगर से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकडकर नाम पता पूछा जो अपना नाम अनूप सिंह पिता भृगुनारायण सिंह उम्र 35 साल निवासी एच 1/330 ग्यारहसौ क्वाटर हबीबगंज भोपाल एवं अहमद हुसेन पिता मो. हुसेन उम्र 40 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास गली नं. 01 इंदिरा कालोनी मंदसौर का होना बताये जिनसे मौके पर घूमने के संबंध मे पूछताछ की गई जो इधर उधर की बात करने लगे संदेह होने पर दोनो को थाना लाकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई। पूछताछ मे अनूप सिंह ने बताया कि दिनांक 05.09.25 की रात्रि मैं तथा मेरा साथी अहमद हुसेन हम दोनो फार्चुनर कार से आये और सरस्वती नगर टीटी नगर से एक बैगेनआर कार क्रं. MP04 HC 5752 चोरी कर ले गये थे एवं एक कार सेन्ट्रो MP09 CE 4276 को इंदौर से चोरी किया है आज भी सुनसान जगह पर खडी कार की तलाश कर रहे थे, दोनो चोरी की गई कार एवं फार्चुनर कार शीतल सिटी परवलिया मे अनूप के घर पर खडी है। बाद आरोपीगणों की निशादेही पर चोरी गई कार बैगेनआर MP04 HC 5752 तथा इंदोर से चोरी करना बताई गई सेन्ट्र् कार MP09 CE 4276 तथा घटना मे प्रयुक्त फार्चुनर कार MP04 YK 0743 को विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पृथक से पेश किया जायेगा । बरामद कुल कीमती मालः- कुल मशरूका लगभग 35,00,000/- रूपये क्रँ कार वाहन क्रं. मेक माडँल कीमत 1 MP 04 HC 5752 मारुती बैगेनआर 2,00,000/- 2 MP 09 CE 4276 हुडाई सेन्ट्रो 1,50,000/- 3 MP 04 YK 0743 टोयोटा फार्चुनर 31,50,000/- नाम आरोपीगणः- 01- अनूप सिंह पिता भृगुनारायण सिंह उम्र 35 साल निवासी एच 1/330 ग्यारह सौ क्वाटर हबीबगंज भोपाल हाल पता- शीतल स्टार सिटी कालोनी परवलिया भोपाल l 02. अहमद हुसेन पिता मो. हुसेन उम्र 40 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास गली नं. 01 इंदिरा कालोनी मंदसौर हाल पता- शीतल स्टार सिटी कालोनी परवलिया भोपाल l सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह दोहर, उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, सउनि राजकुमार दुबे , सउनि कन्हैयालाल यादव, प्रआर ऋषिकेश राय, प्रआर अनंत सोमवंशी ,प्रआर ब्रजकिशोर जादौन, प्रआर धर्मेन्द्र तोमर, प्रआर भूपेन्द्र शर्मा , आर कपिल कौशिक, आर. अरविन्द यादव आर अविनाश भारती, आर रितेश तिवारी एवं तकनीकी सहायता ( जोन-01) प्रआर विश्वप्रताप भदौरिया , आर. पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही। जुनैद / हरि / 17 सितम्बर, 2025