क्षेत्रीय
17-Sep-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। इस मानसून सत्र में जिले में अब तक तक 952.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक 1209.1 मिमी बारिश हो चुकी थी। थी। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 850.7, मोहखेड़ा 935.6, तामिया में 1130.2, अमरवाड़ा में 925, चौरई में 892.8, हर्रई में 1288.3, बिछुआ में 893.1, परासिया में 702.6, जुन्नारदेव में 943, चांद में 1029.1 और उमरेठ में 930.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। ईएमएस/मोहने/ 17 सितंबर 2025