मनोरंजन
18-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। दर्शकों के लिए रियलिटी शो ‘राइस एंड फॉल’ का नया एपिसोड कई ट्विस्ट और टर्न लेकर आया। छोटे परदे का पापुलर शो ‘बिग बॉस’ की तरह यहां भी वीकेंड का मतलब है एविक्शन और इस बार नॉमिनेशन में चार कंटेस्टेंट्स नौरीन, आरूष, अनाया और आकृति का नाम शामिल था। इनमें से दो प्रतिभागियों को घर से बाहर होना पड़ा। होस्ट ने सबसे पहले घोषणा की कि जनता के वोटों के आधार पर आरूष भोला सुरक्षित हो गए हैं। यह सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हुए। इसके बाद बचीं नौरीन, अनाया और आकृति। यहां फैसला पावर रूलर्स के हाथ में गया और उन्होंने आपसी सहमति से नौरीन को एलिमिनेट कर दिया। भले ही नौरीन का सफर शो में खत्म हो गया, लेकिन उनका गेमप्ले दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा। एपिसोड में एक और बड़ा मोड़ तब आया जब पहलवान परिवार की बहू संगीता फोगाट को अचानक शो छोड़ना पड़ा। दरअसल, उनके ससुर के निधन की खबर मिलते ही उन्होंने तुरंत घर से बाहर जाने का फैसला लिया। मेकर्स ने स्पष्ट किया है कि संगीता की वापसी उनके निजी हालात पर निर्भर करेगी। उनके अचानक बाहर जाने से घर के अन्य कंटेस्टेंट भी भावुक हो गए। शो के प्रोमो ने आने वाले एपिसोड की झलक दिखाकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। 15 सितंबर के एपिसोड में नयनदीप को पावर मिलती है कि वह एक कंटेस्टेंट चुनें। उन्होंने अर्जुन का नाम लिया। इसके बाद अर्जुन से सवाल किया गया कि वह किस रूलर को अल्टीमेट रूलर की रेस से बाहर करना चाहेंगे। सभी को उम्मीद थी कि वह अरबाज, आदित्य या धनश्री में से किसी का नाम लेंगे, लेकिन अर्जुन ने सबको चौंकाते हुए पवन सिंह को चुन लिया। इस फैसले के बाद न सिर्फ रूलर्स बल्कि वर्कर्स भी अर्जुन से नाराज़ दिखेंगे। सुदामा/ईएमएस 18 सितंबर 2025