मनोरंजन
18-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा हाल ही में एक गंभीर ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थीं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शूटिंग से लौटते समय वह मुंबई की लोकल ट्रेन से गिर गईं और बुरी तरह घायल हो गईं। हालांकि अब करिश्मा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्होंने अपने फैंस को खुद इसकी जानकारी दी है। शनिवार को डिस्चार्ज मिलने के बाद करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा हैलो दोस्तों, आखिरकार मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टर ने कहा कि मेरी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा और दर्द कुछ दिन तक बना रहेगा। यह मेरे लिए बेहद मुश्किल और डरावना अनुभव था, लेकिन आपके प्यार, दुआओं और सपोर्ट ने मुझे इससे उबरने की ताकत दी। पोस्ट में करिश्मा ने अपनी मां का भी खास जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि जैसे ही हादसे की खबर मिली, उनकी मां तुरंत फ्लाइट पकड़कर उनके पास पहुंचीं और पूरे समय उनका हौसला बढ़ाया। करिश्मा ने कहा मां, आपके साथ रहने और मुझे हिम्मत देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। यह मेरे लिए बेहद मायने रखता है। हादसे की वजह बताते हुए करिश्मा ने कहा कि शूटिंग के कारण उन्होंने साड़ी पहन रखी थी। जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ीं, अचानक उसकी स्पीड बढ़ गई। घबराकर उन्होंने चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश की, जिससे वह पीठ के बल गिर गईं। इस दौरान उनके सिर और हाथ-पैरों में चोटें आईं और पीठ पर गंभीर चोट लग गई। फिलहाल करिश्मा अब घर पर आराम कर रही हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं। उन्होंने अपने फैंस को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वह पूरी तरह ठीक होकर फिर से काम पर लौटेंगी। बता दें कि एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने फिल्म ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न’ और ‘प्यार का पंचनामा’ से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज उनकी लंबी फैन फालोईग है। सुदामा/ईएमएस 18 सितंबर 2025