मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म सितारे जमीन पर को थिएटर में रिलीज के महज छह हफ्ते बाद फिल्म को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचने के बजाय सीधे यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल पर उतार दिया। इस प्रयोग के तहत दर्शकों को फिल्म देखने के लिए 100 रुपये चुकाने पड़े। हाल ही में आमिर ने खुलासा किया कि इस मॉडल ने फिल्म को उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता दिलाई और यह पारंपरिक ओटीटी डील की तुलना में 20 गुना ज्यादा बिजनेस कर गया। यह आंकड़ा अपने आप में रिकॉर्ड माना जा रहा है और इससे आमिर के फैसले की दूरदर्शिता एक बार फिर साबित हुई है। आमिर ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 125 करोड़ रुपये की ओटीटी डील ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया और पूरा रिस्क खुद उठाया। उनका कहना है कि यूट्यूब रोजाना 50 से 60 करोड़ दर्शकों तक पहुंच रखता है, जबकि किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म की पहुंच इतनी व्यापक नहीं होती। इसी वजह से उन्होंने यह नया रास्ता अपनाने का साहस किया। आमिर ने यह भी कहा कि पे-पर-व्यू का विचार उनके मन में काफी पहले से था, लेकिन इंटरनेट और यूपीआई के विस्तार ने अब इसे व्यवहारिक बना दिया है। इस मॉडल के जरिए दर्शकों को भी सुविधा मिली कि वे अपनी पसंद के हिसाब से सीधे फिल्म को खरीदकर देख सकें, और निर्माता को भी फायदा हुआ कि उसका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचा। आमिर ने इस कदम को केवल आर्थिक सफलता नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के भविष्य से भी जोड़ा। उनका मानना है कि कोरोना काल के बाद से थिएटर बिजनेस को बड़ा झटका लगा है। पहले जहां फिल्में कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलती थीं, अब ओटीटी रिलीज के दबाव में यह समय काफी घट गया है। ऐसे में इस नए मॉडल से थिएटर को भी सही समय मिल सकेगा और निर्माताओं को भी नए विकल्प मिलेंगे। आमिर का कहना है कि अच्छी फिल्मों को थिएटर में लंबा वक्त मिलना चाहिए ताकि दर्शक बड़े पर्दे पर उसका अनुभव ले सकें, न कि जल्दबाजी में उसे ओटीटी पर उतार दिया जाए। फिलहाल, आमिर इस अनोखे प्रयोग से मिली सफलता का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने संकेत दिया कि भविष्य में वह इस मॉडल को और फिल्मों के लिए भी अपनाएंगे और अगर यह तरीका कामयाब रहा तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री को नया बिजनेस स्ट्रक्चर मिल सकता है। इस कदम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आमिर खान न सिर्फ एक अभिनेता बल्कि एक दूरदर्शी निर्माता भी हैं, जो आने वाले समय में भारतीय सिनेमा की दिशा बदल सकते हैं। बता दें कि आमिर खान हमेशा अपने अलग और हटकर फैसलों से इंडस्ट्री को चौंकाते आए हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के जरिए ऐसा प्रयोग किया, जिसने पूरे फिल्म जगत का ध्यान खींच लिया। सुदामा/ईएमएस 18 सितंबर 2025