नई दिल्ली (ईएमएस)। विश्व चैंपियनशिप में स्र्वर्ण पदक विजेता महिला मुक्केबाज जैसमीन लंबोरिया और मीनाक्षी हुड्डा की नजरें अब लॉस एंजिलिस ओलंपिक पर लग गयी हैं। जैसमीन और मीनाक्षी ओलंपिक में पदक जीतना चाहती हैं। दोनो ही मुक्केबाज लीवरपूल में विश्व चैंपियनशिप में मिली जीत से उत्साहित हैं। जैसमीन ने 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता जूलिया सेरेमेटा को हराकर पदक जीता है। जैसमीन का कहना है कि अब वह ओलंपिक खेलों की तैयारी करेंगी। इसमें उन्हें विश्व चैम्पियनशिप के अनुभवों का भी लाभ मिलेगा। विश्व चैंपियनशिप में तीसरे प्रयास में जीत हासिल करने वाली जैसमीन ने कहा, ‘‘यह अच्छा लगता है और स्वर्ण पदक जीतना अपने आप में बेहद खुशी की बात है। मेरे कोच ने मेरे खेल को बेहतर बनाने में मेरी बहुत मदद की है। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं।’’वहीं ओलंपिक की तैयारियों को लेकर कहा कि इसमें कोच के मार्गदर्शन में वह तकनीकी ट्रेनिंग करेंगे। जैसमीन के कोच संदीप वहीं पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान की नाजिम काइजेबे को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाली मीनाक्षी ने कहा कि उनकी नजरें नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप पर टिकी हैं। मीनाक्षी ने विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण किया था। मीनाक्षी ने कहा, ‘‘विश्व कप नवंबर में भारत में होगा और मैं वहां भी स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं। कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता और मुझे अपने कौशल पर काम करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी। हार से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जीतने के बाद आप कुछ दिनों के लिए खुश रहते हैं लेकिन हार से बहुत कुछ सीखते हैं। यह मेरी पहली विश्व चैंपियनशिप थी। मैं बहुत खुश हूं।’’ गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2025