राज्य
18-Sep-2025


इन्दौर (ईएमएस) तीन दिन पहले इन्दौर में हुए दर्दनाक ट्रक हादसे की सिरहन से शहर वासी अभी उबरें भी नहीं थे कि एक अंध गति से भागती यात्री बस से हादसे की खबर आ गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक बच्चा घायल हो गया जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बस चालक लगातार मोबाइल पर बात करते हुए बस को अंधाधुंध गति से चला रहा था, बस में बैठे यात्रियों ने इसके लिए उसे कई बार टोका भी था परन्तु वह नहीं माना और दुर्घटना को अंजाम दिया। दुर्घटना इंदौर उज्जैन रोड पर सांवेर के आगे रिंगनोदिया के पास हुई। जहां बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 6390, जिसे स्थानीय लोग “सनातनी विधायक की बस” के नाम से पहचानते हैं, ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। हादसे में दो पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम बच्चा गंभीर हालत में अरबिन्दो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतकों के नाम महेंद्र सोलंकी, पत्नी जयश्री सोलंकी और उनका पंद्रह वर्षीय बेटा जिगर है। अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती बालक का नाम तेजस है। उसका इलाज चल रहा है। बस यात्रियों के अनुसार बस चालक मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। यात्रियों की बस की रफ्तार को लेकर उससे कई बार बहस हुई थी। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 18 सितम्बर 2025