फिरोजाबाद(ईएमएस) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश नीरज व रितिक उर्फ राहुल को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस के साथ कुल सात ई-रिक्शा (छह चोरी के और एक चोरी में प्रयुक्त) बरामद किए हैं। बरामद वाहनों में पाँच लोडर व दो सवारी रिक्शे शामिल हैं। एसपी शहर रविशंकर प्रसाद के अनुसार 16 सितंबर को थाना रामगढ़ क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी के मामले में वादी आमिर व राहिल द्वारा मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इसके अलावा 25 अगस्त को बृजराज का ई-रिक्शा भी चोरी हुआ था। इन मामलों की जांच के दौरान नीरज पुत्र पप्पू व रितिक उर्फ राहुल पुत्र डालचन्द्र का नाम सामने आया। आज 18 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बाइपास रोड से फैक्ट्री एरिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर दबिश दी। वहां खड़े दोनों बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और मौके से गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नीरज पुत्र पप्पू निवासी सोफीपुर, थाना बसई मोहम्मदपुर, जनपद फिरोजाबाद। रितिक उर्फ राहुल पुत्र डालचन्द्र निवासी छारबाग रामनगर, थाना लाइनपार, जनपद फिरोजाबाद। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश जनपद में ई-रिक्शा चोरी की कई घटनाओं में वांछित थे। इनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। ईएमएस