युवती ने विडियो के साथ शेयर किया स्क्रीन शाॅट, हवलदार का कहना चेटिंग डिलीट कर दी:: इन्दौर (ईएमएस) शहर के हाइकोर्ट तिराहे पर नाचते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले यातायात पुलिस कर्मी रंजीत सिंह पर राधिका सिंह नामक एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते पूरे मर्द समाज को कटघरे में खड़ा करते स्पष्ट कहा है कि तुम फेमस हो इसलिए तुम्हें गाली नहीं दे रही हूं आज के बाद कभी एप्रोच नहीं करना सेम आन यू। राधिका सिंह ने एक विडियो जारी करते पूरे मामले को बताते ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह ने उसके साथ क्या किया उसे बताते कहा है कि, एक ट्रैफिक का सिपाही जो काफी फेमस है। उसने दोस्ती करने के लिए मैसेज करते कहा कि यू आर ए व्हेरी ब्रेव लेडी आई सेल्यूट यू, मुझे अच्छा लगा तो मैंने थैंक्स कहा। और बात खत्म हो गई। राधिका सिंह ने अपने विडियो में आगे कहा कि कल फिर उसने ( ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह) ने मैसेज किया और कहा तुम इन्दौर क्यों नहीं आ जाती, मैं आपकी फ्लाइट का सारा इंतजाम कर दूंगा आपके लिए होटल बुक कर दूंगा। राधिका सिंह ने हवलदार रंजीत सिंह के इस मैसेज पर आपत्ति जताते विडियो में सवाल किया क्या यही सब फ्रेंडशिप के लिए है। उसने अपने विडियो में हवलदार रंजीत सिंह को संबोधित करते स्पष्ट कहा कि मैं तुझे गाली नहीं दें रही हूं, मेरे और तेरे फ्रेंडशिप का कोई, तुम सारे आदमी एक सरीखे हो ना भाई, तुमने अगर मेरी स्टोरी पर कुछ लिखा और मैंने थैंक्यू बोल दिया तो क्या फ्रैंडशिप हो गई। इसे फ्रैंडशिप कहते हैं, राधिका सिंह ने हवलदार रंजीत सिंह को संबोधित करते इसके बाद अपने विडियो में उसे चेतावनी देते कहा कि शरम कर, तू फेमस है ना तो तेरी रिस्पेक्ट कर रही हूं ना, आइंदा से कभी एप्रोच मत करना, सेम आन यू। राधिका सिंह ने इस विडियो में ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह के साथ हुई उसकी इस बातचीत का स्क्रीन शाॅट भी शेयर किया है जिसमें उसके द्वारा विडियो में कही बातें सही साबित हो रही है। राधिका सिंह द्वारा पूरे पुरूष समाज को कटघरे में खड़ा कर इन्दौर के ट्राफिक हवलदार रंजीत सिंह पर आरोप लगा जारी इस विडियो के वायरल होने के बाद ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह का कहना है कि उस लड़की ने फेमस होने के लिए यह सब किया है। हालांकि रंजीत सिंह ने फ्लाइट और होटल की बात स्वीकार की है परन्तु उसके लिए कहा है कि यह उसने मजाक में कहा था। ट्रैफिक हवलदार रंजीत ने भी एक विडियो जारी करते उसमें इस मामले में सफाई देते कहा कि हमारे बीच कई माह पहले बातचीत हुई थी। मुझे युवती ने कई मैसेज किए हैं। जिसमें उसने खुद के साथ वीडियो बनाने की बात कही थी। उसने इसके लिए इंदौर आने के लिए कहा था। लेकिन, अब फेमस होने के लिए इस तरह का पैतरा अपना रही है। हालांकि ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह ने अपनी बात की सत्यता के लिए कोई स्क्रीन शाॅट प्रस्तुत नहीं करते कहा कि उसने काफी कुछ चेटिंग डिलीट कर दी। हालांकि उसने इस पूरे वाकए को अपनी मान हानि से जोड़ एक्शन लेने का कहा है। परन्तु राधिका सिंह द्वारा उसके साथ विडियो बनाने की बात कहने को सही साबित करने के लिए राधिका सिंह और उसकी बातचीत का स्क्रीन शाट नहीं देना उस पर सवालिया निशान लगा रहा है। मामले में ट्रैफिक हवलदार तो जो एक्शन ले ठीक है परन्तु डिपार्टमेंट को अपनी ओर से इस पूरे मामले की सही से और निष्पक्ष होकर तहकीकात जरूर करनी चाहिए ताकि एक व्यक्ति की कारस्तानी के चलते पूरे पुरूष समाज पर इल्ज़ाम लगाने वाले इस मामले में जो भी दोषी हो उसे सजा के साथ सोशल साइट्स के जरिए इस तरह की वाहियात हरकतें करने वालों पर लगाम लग सकें। आनन्द पुरोहित/ 18 सितम्बर 2025