राज्य
18-Sep-2025
...


पटना,(ईएमएस)। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल गांधी के खुलासों पर तंज कसते हुए कहा कि सुबह से कहा जा रहा था कि राहुल गांधी हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे, लेकिन शायद उन्होंने एच-2ओ को एचओ समझ लिया। उन्होंने पानी का बम फोड़ा और उसे हाइड्रोजन बम बता दिया। राहुल गांधी पढ़ने-लिखने में कमजोर हैं। बीजेपी नेता जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी का यह खुलासा किसी धमाके जैसा नहीं बल्कि बच्चों द्वारा फेंके गए गुब्बारे जैसा था। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि ये आरोप हाइड्रोजन बम नहीं, फुसफुसिया बम भी नहीं, बल्कि एक एच-2ओ गुब्बारा था जो सड़क पर गिर गया। बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी के आरोपों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ वे बीजेपी पर वोटर डेटा डिलीट कराने का आरोप लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ जिन लोगों को सामने ला रहे हैं, उन्हें हिंदी बोलने को कहते हैं। जायसवाल के मुताबिक, राहुल गांधी का यह पूरा शो बताता है कि उनके आरोपों में कोई ठोस आधार नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिदायत/ईएमएस 18सितंबर25