राज्य
17-Sep-2025
...


राजभवन, एयरपोर्ट और रेडक्रॉस ब्लड बैंक में सैकड़ों लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान भोपाल(ईएमएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे देशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में भोपाल में भी एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा, शिवाजी नगर भोपाल द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोरखपुर सांसद रवि किशन, स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय एवं रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह एवं जिला रेडक्राॅस के चेयरमैन ब्रजकिशोर सांघी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। रेडक्रॉस राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि यह रक्तदान शिविर राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मार्गदर्शन में राजभवन सचिवालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी और रेडक्रॉस ब्लड बैंक में सम्पन्न हुआ। शिविर में आम नागरिकों कॉलेज के युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर के समापन पर माननीय राज्यपाल महोदय ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर राजभवन के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव, विधि अधिकारी सहित राजभवन के स्टाफ ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। श्री सिंह ने बताया कि रेडक्रॉस ब्लड बैंक में 60, राजभवन में 85 और एयरपोर्ट अथॉरिटी विमानतल पर 75 लोगों ने रक्तदान किया। इस आयोजन का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। आयोजन की सफलता ने यह संदेश दिया कि स्वैच्छिक रक्तदान एक सामाजिक उत्तरदायित्व है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए।