शिमला,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। एबीवीपी की एक छात्रा और अन्य को एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान 6 छात्रों के घायल होने की खबर है, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हॉस्टल में अवैध प्रवेश कर हुड़दंग करने का आरोप एसएफआई पर लगा है। एबीवीपी के छात्रों ने एसएफआई पर हमला करने का आरोप लगाया है। यूनिवर्सिटी में एबीवीपी पिंक पैटल्स में इकाई उपाध्यक्ष और राष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य अमन अदिति ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता क्लास के बाद बाहर जा रही थी। इसी दौरान एसएफआई के छात्रों ने उस पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से छात्रा बेहोश हो गई। आरोप है कि वामपंथी विचारधारा से जुड़े एसएफआई संगठन ने कई बार अपने विरोधियों के खिलाफ हिंसक रवैया अपनाया है। खासकर उन छात्रों के खिलाफ जो वैचारिक रूप से एसएफआई से सहमत नहीं होते। एसएफआई एक तरफ शिक्षा के अधिकार और समाजवाद की बात करता है, वहीं असहमति को कुचलने और सत्ता में बने रहने के लिए हिंसा का सहारा भी ले चुका है। हिमाचल विश्वविद्यालय में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। एसएफआई ने कुछ महीनों पहले भी जनजातीय छात्रा के साथ मारपीट की थी, जिसमें उसका हाथ टूट गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एबीवीपी का कहना है कि एसएफआई एक तरफ नारी सशक्तिकरण की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंट के साथ मारपीट की घटना हैरान करने वाली है। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने आर्ट्स डिपार्टमेंट में कई छात्रों के साथ मारपीट की है, जिसमें एक छात्र को गंभीर चोट आई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर यूनिवर्सिटी परिसर में दोबारा ऐसी घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी। सिराज/ईएमएस 18सितंबर25 ------------------------------------