राष्ट्रीय
18-Sep-2025


पति को छोड़ मकान मालिक के साथ लिव-इन में रहने लगी थी, पुलिस ने पकड़ा अजमेर,(ईएमएस)। मां-बच्चे का रिश्ता बहुत खास होता है। एक मां वक्त पड़ने पर अपने बच्चे के लिए जान दे भी सकती है तो ले भी सकती है। बदलते वक्त के साथ ही रिश्ते भी बदले जा रहे हैं। आपने कई खबरें देखी व सुनी होंगी कि रिश्तों में खून बहा कहीं बाप ने बेटे तो कहीं बेटे ने मां को मौत के घाट उतार दिया। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर में पेश आया। यहां एक मां ने बुधवार सुबह अपनी मासूम बेटी को आनासागर झील में फेंक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात अंजलि नामक महिला ने अपनी 3 साल की मासूम बेटी काव्या उर्फ आरु को आनासागर झील के पास लेकर पहुंची। पहले उसने बेटी को गोद में लोरी गाकर सुलाया। बेटी जब सो गई, तो अंजलि ने उसे झील के गहरे पानी में फेंक दिया। मासूम हाथ-पैर चलाती रही और बेरहम मां बेटी को डूबती देखती रही और उसकी मौत हो गई। मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें अंजलि बेटी के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है। बेटी की हत्या की वजह जानकर हैरानी होगी। यूपी के वाराणसी की रहने वाली अंजलि उर्फ प्रिया पति से अलग होकर बेटी के साथ अजमेर आ गई थी। यहां पर किराए के मकान में रहने लगी और उसका मकान मालिक अल्केश गुप्ता के साथ उसके अवैध संबंध बन गए। उसके साथ वह लिव-इन में रहने लगी। पुलिस की पूछताछ में अंजली ने बताया कि लिवइन पार्टनर उसे बेटी को लेकर ताने देता था कि यह उसके पहले पति की संतान है। इसी तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। अंजलि अजमेर के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करती है और अल्केश भी उसी होटल में काम करता है। पुलिस के मुताबिक देर रात गश्त के दौरान हेड कॉन्स्टेबल गोविंद शर्मा को वैशाली नगर से बजरंगगढ़ की तरफ जाते वक्त एक महिला और युवक दिखे। पूछताछ में महिला ने अपना नाम अंजली और युवक ने अल्केश गुप्ता बताया। महिला ने कहा था कि रात को वह बेटी के साथ घर से निकली थी लेकिन रास्ते में बेटी अचानक गायब हो गई। पूरी रात खोजने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें अंजली अपनी बेटी को गोद में लेकर आनासागर चौपाटी के आसपास घूमती दिखी। फिर देर रात 1:30 बजे के बाद वह अकेले मोबाइल चलाती हुई दिखाई दी। पुलिस को उसके बयान और फुटेज में विरोधाभास दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने छानबीन की तो बुधवार सुबह बच्ची का शव आनासागर झील में मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर अंजली टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि पहले उसने बेटी को गोद में सुलाया और फिर झील में धक्का दे दिया। पुलिस का कहना है कि शातिर अंजलि ने वारदात की जानकारी अपने लिव-इन पार्टनर को भी नहीं दी थी। रात करीब 2 बजे उसने उसे फोन किया और बच्ची के गुम होने की बात कही। अल्केश भी पूरी रात बच्ची को तलाशता रहा। मामला उजागर होने पर पुलिस ने आरोपी मां अंजली को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सिराज/ईएमएस 18सितंबर25