क्षेत्रीय
18-Sep-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात थाना इलाके की बैरसिया पुलिस ने एक बिजली केबल चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियो को दबोचा । बदमाशों के कब्जे से बाइक, चोरी किये गये बिजली केबल जप्त किये गये है। मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को इलाके में स्थित ग्राम सोहाया के निवासी रितिक जोशी ने शिकायत करते हुए बताया था की वह बजरंग मथुरा वेयर हाउस पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। अचानक वेयर हाउस की बिजली बंद होने पर जब उसने चैक किया तब पता चला की अज्ञात आरोपी करीब 200 फीट बिजली केबल काट कर ले गये है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर जॉच शुरु की। छानबीन में हाथ लगे सुरागो के आधार पर पुलिस ने एक संदेही को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। संदेही युवक ने खुलासा किया की उसने अपने साथियो के साथ मिलकर केबल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके अन्य साथी आरोपियो को भी गिरफ्तार कर लिया। आरेपियो की पहचान पीपलधर थाना शमशाबाद जिला विदिशा निवासी लालाराम कुशवाह(60), छोटू उर्फ चुन्नीलाल (22) निवासी ग्राम सतीशी खेजड़ा शमशाबाद जिला विदिशा और शिवराज कुशवाह को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बाइक, 200 फीट बिजली केबल और केबल काटने के उपकरण समेत करीब एक लाख का माल बरामद किया है। पुलिस आरोपियो से चोरी की अन्य वारदातो के संबध में भी पूछताछ कर रही है। जुनेद / 18 सितंबर