रितिक की तरह बॉडी बनाई, स्केटिंग सीखी, हाईटेक गैजेट्स भी रखता है अपने पास भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की टीटी नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अलग तरह से चोरी किये जाने की योजनाओ पर आधारित फिल्म धूम के हीरो की तरह ही फैमस होना चाहता है। उसके खिलाफ 17 मामले दर्ज है, इस बार पुलिस की नजरो से बचने के लिये शातिर चोर बिना नंबर प्लेट की 65 लाख कीमत की लग्जरी एसयूवी कार से वाहन चोरी करने पहुंचा था। लेकिन पुलिसकर्मियों ने दाढ़ी व चोटी से उसे पहचानते हुए उसके साथ ही उसके साथी को भी धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, 5 सितंबर की फरियादी हिमांशु उपाध्याय ने रात को अपनी बैगेनआर कार टीटी नगर इलाके में अपने घर के नीचे खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो कार गायब थी। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पड़ताल के दौरान पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुनहरी बाग टीटी नगर क्षेत्र से दो संदिग्धों अनूप सिंह (35) निवासी हबीबगंज और अहमद हुसैन (40) निवासी मंदसौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। अनूप सिंह ने बताया कि उसने और अहमद ने मिलकर सरस्वती नगर क्षेत्र से वेगनआर कार और इंदौर से एक सेंट्रो कार चोरी की थी। साथ ही वारदात में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार उनके कब्जे से बरामद हुई। थाना प्रभारी गौरव सिंह दोहरे ने बताया की अनूप सिंह 1100 क्वार्टर, हबीबगंज का रहने वाला है। वर्तमान में वह परवलिया स्थित शीतल स्टार सिटी कॉलोनी में रहता है। उसके खिलाफ हबीबगंज, कोलार, शाहपुरा, ऐशबाग और अन्य थानों में चोरी, मारपीट, हथियारों और एनडीपीएस एक्ट सहित करीब 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं अहमद हुसैन पर मंदसौर में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज हैं। साथ ही अनुप के कई अलग-अलग शहरों में भी वारदातो को अंजाम देने की बात सामने आई है, जिसकी जॉच की जा रही है। बीते पांच सितंबर को अनूप ने साथी अहमद हुसैन के साथ टीटी नगर इलाके में मास्टर चाबी से कार का लॉक खोलकर उसे चोरी कर लिया था। जिस लग्जरी कार से चोरी के लिए अनूप और उसका साथी पहुंचे थे, उसकी नंबर प्लेट उन्होंने निकाल ली थी। लेकिन पुलिस आरोपी को हुलिये से पहचान गई और चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में आरोपी अनुप ने बताया कि वह फिल्म धूम से काफी प्रभावित है। और इसी तर्ज पर उसे सबसे शातिर चोर बनने की चाहत है। इसके लिये उसने मजबूत बॉडी बनाई, साथ ही स्केटिंग भी सीखी और हाईटेक गैजेट्स अपने साथ रखता है। पुलिस आरोपी से चोरी की अन्य वारदातों के संबध में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 18 सितंबर