कहा- आरोपियों के साथ बनाई जा रही फोटो, धड़ किसी का सिर किसी का - पुलिस उन्हें पकड़े, वरना पुलिस कमिश्नर कार्यालय में बैठ जाउंगा भोपाल(ईएमएस)। लव जिहाद और ड्रग्स मामले में फंसे मछली परिवार के साथ इन दिनो कई नेताओ की नजदीकियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। अब इन वीडियो को लेकर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है की कुछ लोग सुनियोजित तरीके से एआई फोटो वीडियो के माध्यम से उनके राजनैतिक केरियर के साथ ही उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहे है। सांसद ने कहा कि सत्य प्रताड़ित हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। मेरा एक वीडियो वायरल किया, उसमें प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और हितानंद जी थे। मैंने सौ लीडर के नाम बताए कि इस प्रकार से भाजपा जीरो से लेकर आज यहां तक पहुंची है। सारे नाम डिलीट कर दिए। एक ही नाम को फोकस किया। सिर किसी का, धड़ किसी का। अब किसी जनप्रतिनिधि की छवि खराब नहीं कर सकते। उन्होनें यह भी कहा की ऐसे लोगो द्वारा राज्य मंत्री कृष्णा गौर और विधायक रामेश्वर शर्मा की भी छवि ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने साइबर पुलिस से की है। सांसद ने कहा की आरोपियों के साथ बनाई जा रही फोटो में धड़ किसी का और सिर किसी का है। आलोक शर्मा ने कहा की उनको पता है, वो लोग कौन है जो ऐसा कर रहे है, लेकिन पुलिस अपना काम कर उन्हें पकड़े, कार्रवाई नहीं होने पर उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा की नहीं तो वह खुद जाकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में बैठ जायेगें। मछली हो या मगरमच्छ किसी को नहीं छोड़ा जाएगा और जो ऐसे लोगो को संरक्षण दे रहे है, वो भी नहीं बचेंगे। जुनेद / 18 सितंबर