मेडिकल संचालक के मकान को बेचने की मंशा से अखबार में दिया फर्जी विज्ञापन - एडवोकेट सहित पांच लोगों को बनाया गया आरोपी भोपाल(ईएमएस)। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद वकील यावर खान सहित पॉच लोगो के खिलाफ कमला नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि यावर खान और उसके करीबीयों ने एक मेडिकल संचालक के मकान को बेचने की नियत से अखबार में फर्जी विज्ञापन छपवाया था, जैसे ही संचालक ने अखबार ने विज्ञापन पढ़ा तो उन्होंने तुरंत पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सुरेश अग्रवाल (56), एमएलए क्वार्व्टर न्यू मार्केट में रहते है, उनका न्यू मार्केट में मेडिकल स्टोर है। उनका कमला नगर इलाके में स्थित वैशाली नगर में एक 3900 वर्ग फीट के मकान है। सुरेश का आरोप है, कि आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर बनकर उनसे मिले थे। मकान की जानकारी लेने के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर अखबार में मकान बेचने का फर्जी विज्ञापन छपवाया गया था। यावर ने 18 अगस्त 2025 को समाचार पत्र में जाहिर सूचना प्रकाशित कराई कि मकान नंबर 19 वैशाली नगर की खरीद-फरोख्त हो रही है। सुरेश अग्रवाल ने यह सूचना देखी तो वह हैरान रह गये और 23 अगस्त को अग्रवाल ने खंडन प्रकाशित कराया। बाद में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। जो लोग ब्रोकर बनकर सुरेश मिले थे, पुलिस ने उनको थाने बुलाकर बयान लिए थे, जिसमें सामने आया कि आरोपी उनके मकान को बेचने की नियत से फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी विज्ञापन दिया था, अगर कोई लेनदार पार्टी मिल जाती तो वह मकान का सौदा कर रकम हड़प लेते। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी यावर खान, केके तिवारी, विनय सिंह मेवाड़ा, सोहेल खान और कृष्ण कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है, कि मामले में जल्द ही आरेपियों की गिरफ्तार की जाएगी। इधर, शाहजहांनाबाद थाने में यावर के पड़ोस में रहने वाली महिला ने पहले छेड़छाड़ की शिकायत दी थी। पुलिस अब इस आवेदन पर शिकायत दर्ज कर सकती है। जुनेद / 18 सितंबर