क्षेत्रीय
18-Sep-2025
...


- सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल - डीन ने संज्ञान लेते हुए स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट निरीक्षण किया शिवपुरी:(ईएमएस) । शिवपुरी मेडिकल कालेज के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूवानं केयर यूनिट) में एक चूहे का चहल कदमी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवपुरी मेडिकल कालेज में बच्चों की सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है। इस यूनिट में चूहे दौड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ डी परमहंस ने संज्ञान लेते हुए स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट निरीक्षण किया और पांच सदस्यीय टीम बनाई गई। टीम ने जांच रिपोर्ट में पाया कि अटेंडर महिला अपने बच्चों को देखने के लिए गई थी जिस कारण से स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट का दरवाजा गलती से खुला छूट गया था इस वजह से चूहा बाहर कहीं से अंदर प्रवेश कर गया। टीम बुलाकर कराया गया दवा छिड़काव- चूहे का चहल कदमी का वीडियो सोशल वायरल होने के बाद प्रबंधन द्वारा पेस्ट कंट्रोल टीम बुलाकर दवा का छिड़काव स्वयं डीन एवं अधीक्षक की निगरानी में कराया गया है। डीन द्वारा स्टाफ को सख्त निर्देश दिए की भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति ना हो। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक डॉक्टर विकास त्यागी सहित नर्सिंग स्टाफ, वरिष्ठ चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय अधीक्षक डॉ आशुतोष चौऋषि ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चूहा घूमने वाले मामले में हमनें और डीन सर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीन सर के निर्देशन में पांच सदस्य टीम बनाई गई। वारिकी से जांच में टीम ने पाया कि अपने बच्चे की देखरेख करने बाहर से आई अटेंडर महिला से दरवाजा खुला छूट गया था उसी कारण से स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में चूहे ने बाहर से प्रवेश किया फिलहाल हमने पेस्ट कंट्रोल (कीट नियंत्रण) करा दिया है। इंदौर की घटना के बाद भी नहीं लिया सबक- मप्र के इंदौर में ही पिछले दिनों नवजात की मौत का मामला सामने आ चुका है। जिसमें इंदौर के एमवाय अस्पताल की एनआइसीयू में भर्ती दवे नवजात बच्चों के पैर की अंगुलियां चूहों द्वारा काटे जाने और उसके बाद बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। इस मामले में प्रदेश स्तर पर खूब तूल पकड़ा। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ है लेकिन अब फिर से शिवपुरी मेडिकल कालेज के एसएनसीयू से भी एक चूहे का वीडियो वायरल हो गया। रंजीत गुप्ता/18सितंबर2025