नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत ने सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच नव हस्ताक्षरित रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर कहा कि नई दिल्ली सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच दीर्घकालिक व्यवस्था के औपचारिककरण को स्वीकार करता है, साथ ही यह भी कहा कि वह इसके संभावित परिणामों की बारीकी से जांच करेगा। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, हमने सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच एक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर की रिपोर्ट देखी है। सरकार को इस बात की जानकारी थी कि यह समझौता, जो दोनों देशों के बीच एक दीर्घकालिक व्यवस्था को औपचारिक रूप देता है, विचाराधीन था। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर इस समझौते के प्रभावों का अध्ययन करेंगे। सरकार भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा और सभी क्षेत्रों में व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी सऊदी अरब और पाकिस्तान द्वारा रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने के कुछ घंटों बाद आई है, जिसमें यह वचन दिया गया है कि किसी भी देश के विरुद्ध किसी भी आक्रमण को दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। सुबोध/१८-०९-२०२५